How to write a complaint letter to district magistrate in Hindi
कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र।
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश
विषय:- कोटेदार द्वारा राशन वितरण में धांधली किए जाने के संबंध में।
मान्यवर महोदय,
सविनय निवेदन है कि जिला ................ के ग्राम सभा क्षेत्र (ग्राम का नाम......) के कोटेदार................ द्वारा राशन सही से पर नहीं वितरित किया जाता है। कोटेदार प्रत्येक यूनिट पर एक किलोग्राम राशन कम देते हैं। यदि ग्रामीण इसका विरोध करते हैं,तो राशन कार्ड में नाम कटवाने की धमकी कोटेदार द्वारा दिया जाता है। कोटेदार द्वारा ग्रामीणों से मनमानी तरीके से पैसा भी वसूला जाता है, व समय पर राशन भी नहीं दिया जाता है।
अतः आपसे निवेदन है कि मामले की जांच कर दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
हम ग्रामीणवासी सदा आपके आभारी रहेंगे।
धन्यवाद
आपके भवदीय
नाम-
ग्राम-
जिला-
पिन कोड-
परीक्षा के समय में लाउडस्पीकर ना बजाने को लेकर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र।
सेवा में,
जिलााधिकारी महोदय,
बरेली, उत्तर प्रदेश
विषय:- परीक्षा के समय में लाउडस्पीकर ना बजाने को लेकर प्रार्थना पत्र।
मैं आपसे अनुरोध पूर्वक यह कहना चाहता हूं, कि परीक्षाएं चल रही हैं कई व्यक्ति रात में लाउडस्पीकर का उपयोग करते हैं। इसलिए हमारे इलाके में अशांति है, शोर के कारण छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं। लाउडस्पीकर ओके कारण छात्रों को परेशानी होती है वह ना तो ठीक से पढ़ पाते हैं और ना ही रात में चैन से सो पाते हैं।
इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूं, कि आप तुरंत कुछ सकारात्मक निर्णय लें। और छात्रों की परेशानी को दूर करें।
धन्यवाद
आपके भवदीय
नाम-
ग्राम-
जिला-
पिन कोड-
गांव,शहर व गली में नाली बनवाने हेतु जिला अधिकारी को प्रार्थना-पत्र।
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
रामपुर, उत्तर प्रदेश
विषय- नाली बनवाने हेतु प्रार्थना पत्र।
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम............... है। मैं (जगह का नाम) का निवासी हूं। हमारे यहां की प्रमुख समस्या नाली का ना होना है, जिसके कारण नालियों का पानी सड़कों पर आता है। तथा कच्ची सड़के होने के पर वर्षा काल में जलभराव के कारण अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सभी को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। नालियों का पानी इधर उधर जमा हो जाता है जिससे अनेक बीमारियां उत्पन्न होने लगती है। गंदे पानी के कारण मच्छरों की समस्या भी विकराल हो गई है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी व यहां के विधायक से भी कई बार शिकायत की गई परंतु हर बार आश्वासन देकर छोड़ दिया जाता है।
अतः आपसे निवेदन है कृपया इस समस्या को हल करने का जल्द से जल्द प्रयत्न करें।
धन्यवाद
आपका भवदीय
नाम -
ग्राम या जगह -
जिला-
पिन कोड-
0 Comments