Children at play
Children at play Summary in Hindi
Children at play में Harriet नाम की लड़की है। वह अक्सर सब से पूछती है कि जब वह बड़ी हो जाएगी तो वह क्या करेगी या क्या बनेगी? वह दूसरों से भी पूछती है कि जब तुम बड़े हो जाओगे, तो तुम क्या बनोगे।Harriet अपनी बहन Victoria से पूछती है, कि वह बड़े होकर क्या बनेगी, Victoria कहती है कि मैं बड़े होकर एक रेड क्रॉस नन बनना पसंद करेगी। उसका एक छोटा भाई है
Harriet फिर अपने बारे में सोचने लगती है, और कहती है कि मैं एक नन (धर्म के प्रति समर्पित महिलाएं) बन सकती हूं, एक मिशनरी(धर्म का प्रचार करने वाले लोग) बन सकती हूं, जिससे मैं लोगों की मदद कर सकती हूं, डॉक्टर भी बन सकती हूं डॉक्टर बनना कितना आश्चर्यजनक है। वह बहुत सी चीजों के बारे में सोचती है, परंतु किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाती कि वह अपने भविष्य में क्या बनेगी। यह विशेष रूSeप से इसलिए है क्योंकि कोई भी उसका उचित रूप से मार्गदर्शन करने वाला नहीं है।और वह अपने घर में अकेली तथा उपेक्षित महसूस करती है, अतः अपने परिवार में भी समन्वय नहीं कर पाती। अतः वह अपने लिए डॉक्टर राजनेता, अभिनेता, और नाचने वाली जैसी विभिन्न विकल्पों के बारे में सोचती है।
Bea उसकी बड़ी बहन है परंतु उसकी खेलने के हिसाब से कुछ अधिक बड़ी है जबकि Victoria उसकी छोटी बहन है। बड़ी बहन की valerie से मित्रता है जो प्राय उसके घर आता है परंतु वह उसको पसंद नहीं करती है, उसका एक छोटा भाई है, Bogey उसके साथ खेलना पसंद नहीं करता है क्योंकि बाकी छोटे कीड़ा मकोड़ा के साथ खेलना पसंद करता हैऔर अपने ही खेल में लगा रहता है। उसकी नर्स सदा व्यस्त रहती है अतः Harriet को अकेलेपन की आदत बन गई है, वह घर में एक कोने में अकेले बैठे रहती है नदी के बहते हुए पानी की ध्वनि का आनंद लेती है। हम उसे सदा अपने बारे में चिंतित देखते हैं कैप्टन जॉन तथा Valerie प्रायः उससे मिलने आते हैं। परंतु Harriet उनको पसंद नहीं करती। वह इस बात पर आश्चर्य करती हैै, कि वह वहां क्यों आते हैंं? Nan उसे बताती है कि कैप्टन को किसी चीज की आवश्यकता है परंतु Harriet को यह पसंद नहीं है। Nan तथा John के मध्य प्रेम संबंध है। वह बच्चों के साथ खेल में भी भाग लेता है तथा उनके साथ खेल खेलता है। मैं शीशे के टुकड़े से गेंद बनाता है और बताता है यह एक ग्लोब है। अपनी कल्पना में Harriet गेंद की सतह पर धरती व समुंद्र देखती है और कुछ समय के लिए यह उसके लिए महत्वपूर्ण बन जाता है।
Related Summary links 👇
Children at play Summary in English
Summary of individual and masses Summary
The lost child Summary in English
The lost child Summary in Hindi
0 Comments